मांगरौल: भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी से कराया अवगत
Mangrol, Baran | Sep 17, 2025 भाजपा नेता विष्णु गौतम सीसवाली ने राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को रही इलाज में अव्यवस्था को लेकर जनता की तकलीफ को देखते हुये बांरा में सीएमओ संजीव सक्सेना से मिलकर राजकीय चिकित्सालय की कमी को लेकर समस्या से अवगत कराया। बुधवार 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ संजीव सक्सेना ने समस्या को देखते हुए चिकित्सक लगाने का तुरंत आदेश...