बारा: गौहनिया-करमा मार्ग पर अग्रसेन बिहार कॉलोनी के सामने बना जानलेवा गड्ढा, जिम्मेदार बेखबर
जसरा ब्लाक अंतर्गत गौहनिया से करमा जाने वाले मार्ग अग्रसेन बिहार कॉलोनी के सामने मार्ग पर बड़ा गड्ढा हो जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में समस्याएं हो रही है। कभी-कभी तो राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वही आज बुधवार सुबह समय लगभग 11:00 बजे के आसपास राहगीर मीडिया से रूबरू होते हुए मार्ग को ठीक कराने के लिए अपील किए हैं।