बदलापुर: गजेंद्रपुर घाट पर बनेगा पीपा पुल, जौनपुर-सुल्तानपुर के बीच आवागमन होगा आसान
गोमती घाट पर अब जल्द ही पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा। शासन ने इस परियोजना के लिए 59 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इस पुल के बनने से जौनपुर और सुल्तानपुर जिलों के बीच संपर्क और आवागमन सुगम हो जाएगा।