पूसा: पूसा कृषि विश्वविद्यालय डेयरी के मजदूरों की मांग पूरी, पहले हाजिरी फिर काम
समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड के भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार मंगलवार 5:00 के आसपास बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के डेयरी में काम करने वाले मजदूरों को पहले काम उसके बाद हाजिरी बनबायी जाती थी। इसको लेकर 24 नवंबर को मजदूरों ने प्रदर्शन किया लेकिन विश्वविद्यालय ने उनकी मांग को मान लिया पहले हाजिरी उसके बाद मजदूर अपने काम पर लगेंगे।