बिहपुर: सोनवर्षा: अज्ञात नंबर से धमकी और अश्लील संदेश आने से परिवार में डर
बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी बंटी कुमार, पिता अनंत कुंवर ने नवगछिया साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया गया है कि 3 नवंबर 2025 को रात करीब 9:41 बजे उनके घर के मोबाइल पर वाट्सएप नंबर 7541035026 से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर अश्लील बातें की और घर की महिलाओं को परेशान किया। कॉल करने वाले ने अपना नाम शिवम कुमार..