सिमगा: ग्राम कोलिहा में एक बछड़े की एक टांग काटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने से सुबह से है भारी आक्रोश
सिमगा ब्लॉक के ग्राम कोलिहा के शासकीय प्राथमिक शाला के कांजी हाउस के सामने किसी अज्ञात तत्वों द्वारा एक बछड़े का एक टांग को काट कर ले गया है खून से लथपथ बछड़े की मौत हो गई है आज रविवार सुबह से ग्रामीणों ने देखा और सुबह से गांव में आक्रोश का माहौल है