सकलडीहा: धानापुर स्थित अमरवीर इंटर कॉलेज का भवन जर्जर, 64.45 लाख की स्वीकृति से निर्माण का रास्ता साफ
अमरवीर इंटर कॉलेज धानापुर का मुख्य भवन जर्जर होने से शिक्षण व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा लंबे समय से प्रभावित हो रही थी। दीवारों में दरारें,कमजोर छते और बरसात के दौरान पानी टपकने की समस्या ने विद्यालय प्रबंधन के सामने गंभीर चुनौती खड़ी कर दी थी। मंगलवार शाम विद्यालय के उपप्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है।