कांकेर: कांकेर के शासकीय पॉलीटेक्निक में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र आयोजित, विद्यार्थियों को मिला मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन
Kanker, Kanker | Nov 7, 2025 07 नवम्बर को शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए “मानसिक स्वास्थ्य हेतु मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं मार्गदर्शन” विषय पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती जयश्री पंचागम, सहायक प्राध्यापक (मनोविज्ञान), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी उपस्थित रहीं।