गोहाना: गन्ना लेकर आहुलाना चीनी मिल में घुसे किसान, गेट वेल्ड किया और ट्रैक्टर से तोड़ा
गोहाना-महम मार्ग स्थित आहुलाना गांव की चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में सोमवार को किसानों का गुस्सा हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। मिल अभी तक पिराई सीजन शुरू नहीं कर पाई है, जबकि किसान अपना तैयार अगेती गन्ना ट्रालियों में भरकर मिल गेट पर पहुँच गए। किसानों का आरोप है कि मिल प्रबंधन ने केन यार्ड के गेट को अंदर से वेल्ड कर बंद कर रखा था, ताकि पिराई शुरू होने स