डुमरी: डुमरी टांगी नाथ धाम में 12 घंटे के अखंड कीर्तन का समापन
Dumri, Gumla | Nov 6, 2025 कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऐतिहासिक टांगीनाथ धाम में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बारह घंटे तक अखंड कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।धाम के मुख्य पुजारी पंडित रामकृपाल बैगा ने बताया कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर टांगीनाथ धाम में भक्तजन एकत्र होकर भगवान टांगीनाथ की आराधना किया।