बांसी: शिवनगर डिडई थाना पुलिस ने कठोलवा गांव में लगाई चौपाल, महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
शिवनगर डिडई थाना पुलिस ने कठोलवा गांव में रविवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया और महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए हेल्प नंबर वितरित किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, उसका लाभ अवश्य लें तथा किसी विषम परिस्थिति में हेल्प नंबर अवश्य डायल करें।