छतरपुर: काला पहाड़ और कचनपुर पंचायत में “युवा वीर कृष्ण सेना” की नई कमेटी का गठन
छतरपुर प्रखंड के काला पहाड़ एवं कचनपुर पंचायत में मंगलवार को युवा वीर कृष्ण सेना की पंचायत स्तरीय कमेटियों का गठन किया गया। पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मनोहर यादव ने की तथा मंटू यादव ने संचालन किया।