बांसी: पीएचसी चेतिया में टीकाकरण उत्सव का उद्घाटन अधीक्षक ने किया, पूरे माह चलेगा टीकाकरण अभियान
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर बांसी के अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने पीएचसी चेतिया में टीकाकरण उत्सव का उद्घाटन सोमवार सुबह लगभग 11 बजे किया। इस दौरान अधीक्षक ने कहा कि इस अभियान के तहत ड्यू बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण तथा उसकी ट्रैकिंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह अभियान पूरे दिसंबर माह चलेगा। तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।