आमेट: राजसमन्द जनविकास संस्थान की 'आगाज़ परियोजना' ने पात्र परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का अभियान शुरू किया
राजसमन्द जनविकास संस्थान की 'आगाज़ परियोजना' ने सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों तक पहुंचाने का अभियान किया शुरू। आमेट के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा में राजसमन्द जनविकास संस्थान द्वारा संचालित 'आगाज़ परियोजना' के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं की छात्राओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। जनविकास कॉर्डिनेटर ऊषा शर्मा और ऊषा सालवी ने इस अभियान की शुरु।