अमेठी: संग्रामपुर में अमेठी–कालिकन मार्ग पर ई-रिक्शा पलटने से पांच महिलाएं घायल
Amethi, Amethi | Dec 1, 2025 अमेठी–कालिकन मार्ग पर ई-रिक्शा पलटने से पाँच महिलाएँ घायल थाना संग्रामपुर क्षेत्र के अमेठी–कालिकन मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन मालती नदी पुल के पास सोमवार को दोपहर 3 बजे लगभग बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पुल के बगल से बनाए गए वैकल्पिक रास्ते पर एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार पाँच महिलाएँ घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घा