चलकुशा: चलकुसा के खरगू में 40 हाथियों के झुंड ने फसलों को किया बर्बाद
चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के खरगु पंचायत में बीते शुक्रवार रात्रि 40 हाथियों के झुंड ने धान के फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में खरगु पंचायत के उप मुखिया जागेश्वर साव ने आज शनिवार सुबह 10:00 बजे अपने खेत तथा ग्रामीणों का खेत का जायजा लिया और प्रखंड विकास पदाधिकारी से उचित मुआवजा का मांग किया।