रहटगांव: रहटगांव के सिरकंबा गांव में खेत के ट्यूबवेल से केबल चोरी, थाने में मामला दर्ज
रहटगांव फरियादी ब्रजमोहन पिता रामाधार उम्र 64 वर्ष निवासी सिरकम्बा वालों के द्वारा थाने में आज 5 नवंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि रात्रि के समय उनके खेत के ट्यूबवेल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा केवल चुरा ले गया इसकी कीमत लगभग ₹13000 बताई जा रही है