दारू: बेडम के रखौतिया वन में वृक्षाबंधन की वर्षगांठ पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया
बेड़म के रखौतिया वन वृक्षाबंधन की वर्षगांठ पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, पेड़ों को राखी बांध लिया संवर्धन का प्रण।.प्रकृति के प्रति प्रेम और उसके संरक्षण का एक अनूठा उदाहरण शुक्रवार को टाटीझरिया के डुमर पंचायत अंतर्गत बेड़म के रखौतिया वन में देखने को मिला। यहां वृक्षाबंधन की वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। कई लोग शामिल रहे।