मंडला: विश्व एड्स दिवस पर जिला अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई, जांच कराओ, जागरूक बनो: संदेश
Mandla, Mandla | Dec 1, 2025 विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागृति युवा मंच समिति एवं लिंक वर्कर स्कीम द्वारा एचआईवी, एड्स जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय अधिकारी डॉ सुमित सिंगौर ने की। तीन बजे जिला अस्पताल से रैली निकाली गई जिसमें ‘जांच कराओ, जागरूक बनो तथा भेदभाव छोड़ो, सहयोग बढ़ाओ’ जैसे संदेशों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।