तिर्वा: खैर नगर कान्हा गौशाला में दलदल में फंसे गौवंश, जिम्मेदारों का तानाशाही फरमाना, गेट पर डलवा दिया ताला, चारे के लाले
Tirwa, Kannauj | Nov 10, 2025 कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र के खैर नगर में स्थित कान्हा गौशाला में 300 गौवंश मौजूद है।जिसमें दो गौवंश बीमार है। गोवंश जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। गौशाला में जगह-जगह दलदल है, गंदगी का अंबार लगा हुआ है, और सर्दी के कोई इंतजाम नहीं हैं। गौवंश को समय से चारा नहीं मिल रहा है। एक जिंदा गौवंश दलदल में फंसा हुआ है, लेकिन उसे बाहर निकालने वाला कोई नहीं है।