डुमरियागंज: पीएचसी तरहर, बिजौरा व सोहना में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 124 मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज
पीएचसी तरहर,बिजौरा व सोहना में रविवार को जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य मेले में खांसी व गले में खराश,एसिडिटी , फंगल इन्फेक्शन,जोड़ों में दर्द,त्वचा रोग आदि के कुल 124 मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया तथा सीने में दर्द व हड्डी से संबंधित मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए संदर्भित किया गया।