गावां: गावां थाना में बिजली चोरी के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Gawan, Giridih | Sep 16, 2025 गावां थाना क्षेत्र के सिरी गांव में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सात लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जिसके बाद बिजली विभाग के द्वारा सीरी गांव निवासी मुकेश यादव पर 11191 रुपया, रामावतार यादव पर 11191 रुपया, दिलीप यादव पर 11191 रुपया, राजेश यादव पर 11191 रुपया समेत अन्य लोगों पर प्राथमिकी किया गया।