गुन्नौर: गांव देऊपुरा के समीप तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत और एक घायल
रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां बबराला मार्ग पर गांव देऊपुरा के समीप रविवार रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में जनपद अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढेंकला निवासी ऋषिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया।