मुरैना नगर: जयपुर GRP पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन से चोरी हुआ मोबाइल सिम मुरैना में बरामद, महिला से फिर पूछताछ
15 सितंबर को भरतपुर-उदयपुर ट्रेन में जयपुर की महिला का पर्स चोरी हुआ था,जिसमें मोबाइल,नकदी और कीमती जेवर थे।बीते दिन जयपुर GRP पुलिस ने साइबर तकनीक से चोरी गए मोबाइल सिम मुरैना शहर में ट्रैक कर रेशमा के पास पाया।महिला ने सिम का स्रोत स्पष्ट नहीं किया। महिला पुलिसकर्मी न होने पर रेशमा को छोड़ा गया,लेकिन फिर से महिला पुलिस के साथ आकर सख्त पूछताछ की जाएगी।