पहाड़ी: पहाड़ी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत 14 मुलजिमों को गिरफ्तार किया
पहाड़ी थानाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया की भारतपुर आईजी व डीग एसपी के निर्देशन में ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमों में वांछित दो मुलजिम गिरफ्तार एवं एक विधि से संघर्ष बालक को किया निरूद्ध। दो चालनशुधा एवं 4 असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार। आईटी एक्ट में एक मुकदमा जिसमें 5 मुलजिम गिरफ्तार। बुधवार शाम 6 बजे किया प्रेस नोट जारी।