मिहोना: मिहोंना चौराहे पर अज्ञात वाहन ने छात्र को मारी टक्कर
Mihona, Bhind | Nov 7, 2025 मिहोंना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिहोंना चौराहे पर अज्ञात बाहन ने छात्र को टक्कर मार दी जिसकी बजह से छात्र घायल हो गया।दरअसल शुक्रबार की रोज दोपहर करीब 3 बजे छात्र सुमित साइकिल पर सबार होकर कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था तभी तेज़ रफ़्तार आ रहे अज्ञात बाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी जिसकी बजह से छात्र सुमित घायल हो गया घायल छात्र सुमित को इलाज के लिए मिहोंना अस्प्ताल