तुलसीपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में किया प्रतिभाग
सोमवार 6 बजे मुख्यमंत्री ने देवी पाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर में आयोजित श्री मद भागवत कथा एवं संत सम्मेलन में प्रतिभाग किया। दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत सम्मेलन सभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह पूजन अर्चन के बाद रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन एवं प्रवास को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।