पानीपत: पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली, जवानों के साथ दौड़ लगाकर फिटनेस परखी
पुलिस लाइन में सोमवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल पुलिस अधिकारियों व जवानों की वर्दी व परेड की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने जवानों के साथ दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस को परखा। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्तम स्वास्थ्य के टिप्स भी दिए।