कालापीपल के पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने कहा कि किसानों के पेट पर लात मारने और छाती पर गोली चलवाने वाली सरकार आज ‘किसान वर्ष उत्सव’ मना रही है! यह सबसे बड़ा विडंबनात्मक तमाशा है। मंडियों में प्याज़ का दाम ठप, सोयाबीन 3000 से ऊपर नहीं, मक्का का भाव रुका हुआ। खाद के लिए किसान पूरी रात लाइन में और फसल का घाटा बढ़ता जा रहा है।