गंधवानी: SIR अभियान को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने धार कलेक्टर पर साधा निशाना, वोटर्स को बताया शिफ्टेड
Gandhwani, Dhar | Nov 30, 2025 धार कलेक्टर ने अपने प्रशासन को मौखिक आदेश दिया कि SIR फॉर्म रोक दें।क्योंकि, वे आदिवासी इलाकों के मजदूरी करने गए वोटर्स के नाम काटना चाहते हैं। उन्हें शिफ्टेड_वोटर्स बताया जा रहा है। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धार जिले से गंधवानी विधायक उमंग सिंगार ने आज रविवार को दोपहर 12 बजे अपना बयान जारी करते हुए बताया सरकार प्रदेश में 50 लाख वोट काटना चाहती है।