जोगिंदर नगर: 25 नवंबर को भराडू, कस और टिकरू समेत कई क्षेत्रों में 7 घंटे रहेगी बिजली गुल
विद्युत उपमंडल न. 2 जोगिंद्रनगर के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी सूचना है। उपमण्डल के तहत आने वाले भराडू सब-स्टेशन में मरम्मत कार्य के चलते 25 नवंबर को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमण्डल न. 2 के सहायक अभियंता शिव कुमार ने रविवार शाम 6 बजे बताया कि 33/11 के.वी. सब-स्टेशन भराडू में सभी 11 के.वी. स्विच की आवश्यक मरम्मत का कार्य किया जाना है।