गुण्डरदेही: गुण्डरदेही गणेश झांकी विसर्जन में सभी समितियों ने जीता दिल, बघमरा ने प्रथम और हॉस्पिटल पारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
गुंडरदेही नगर में 2025 के गणेश झांकी विसर्जन ने एक बार फिर लोगों का मन मोह लिया। इस वर्ष, कई गणेश समितियों की झांकियां बेहद आकर्षक और प्रभावशाली रहीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। नगर पंचायत द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें युवा गणेश उत्सव समिति, बघमरा: इस समिति की 10 अवतार मूर्ति को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया।