आमेट: बिकावास पंचायत के सोडा की भागल गांव में आम रास्ते पर गंदगी और कीचड़ का आलम, 'स्वच्छ भारत मिशन' की उड़ रहीं धज्जियां
Amet, Rajsamand | Nov 20, 2025 बिकावास पंचायत के सोडा की भागल गांव में आम रास्ते पर गंदगी और कीचड़ का आलम, 'स्वच्छ भारत मिशन' की उड़ रहीं धज्जियां! राजसमंद जिले की आमेट तहसील के बिकावास पंचायत में स्थित सोडा की भागल गांव इन दिनों नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। यहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की धज्जियां उड़ती हुई साफ देखी जा सकती हैं। गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी और कीचड़ का ऐसा आलम है।