महाराजपुर: गढ़ीमलहरा के साईं मंदिर में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, ढाई सौ मरीजों का हुआ उपचार
गढ़ीमलहरा के साईं मंदिर में आज 24 नवंबर सुबह 11:00 बजे से निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर ढाई सौ मरीजों को उपचार दिया गया,वहीं 28 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई,जिन्हें बसों के माध्यम से चित्रकूट रवाना किया गया है।