गगरेट: विधायक राकेश कालिया ने मवा कहोलां स्कूल में ₹16 लाख की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया
Gagret, Una | Nov 29, 2025 गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने शनिवार दोपहर 2 बजे मवा कहोलां स्कूल में ₹16 लाख की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद वह स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए और मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब समां बांधा गया।