कटघोरा: SECL में तालाबंदी, भूविस्थापितों ने गेट जाम कर शुरू किया आन्दोलन
प्रशासनिक वादाखिलाफी ने बढ़ाया है आक्रोश,वर्षों से अश्वासनों के बाद भी समाधान नहीं कोरबा। SECL और जिला प्रशासन की उदासीनता और संवेदनहीनता के विरुद्ध अंतिम लड़ाई की शुरुआत आज अलसुबह कर दी गई। पूर्व घोषणा अनुसार कुसमुंडा क्षेत्र से प्रभावित महिलाओं ने रोजगार, बसाहट, पुनर्वास सहित अन्य सुविधाओं को लेकर कुसमुंडा प्रबंधन और अधिकारियों सहित दर्री तहसीलदार के खिलाफ