तामिया: लहगड़ुआ में कार और ओमनी की टक्कर, वाहनों के उड़े परखच्चे, पुलिस पहुंची, 1 गंभीर घायल
तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहगड़ुआ मलारढ़ाना रोड पर आज दिन गुरुवार 20 नवंबर 12:00 बजे कार और ओमनी के आमने-सामने टक्कर होने से हादसा हुआ थाना प्रभारी आशीष जैतवार ने बताया कि 112 को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पायलट आरक्षक मौके स्थल पर पहुंचे जहां एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जिसका पैर टूटने की जानकारी प्राप्त हुई है।