संग्रामपुर: उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खपड़ा संग्रामपुर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खपड़ा में शनिवार को दिन के 11 बजे एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारिका प्रसाद दास ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व शिक्षक सोहन कुमार यादव ने निभाया।