नीमकाथाना में खेतड़ी रोड़ पर स्थित जाट छात्रावास में बुधवार दोपहर 2 बजे राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 का पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ खरनाल गद्द्पति दरियाव धोलिया ( भोपाजी ) के सानिध्य में वीर तेजाजी महाराज की आराधन के साथ हुआ । इससे पहले राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव 2026 समिति के लोगों का नीमकाथाना जाट छात्रावास पहुँचने पर