शामगढ़: धलपट का युवा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में चयनित, बना जनपद सीईओ, परिजनों ने दी बधाई
सुवासरा तहसील के नजदीक गांव धलपट का रहने वाला युवा अपनी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करते हुए छोटे से गांव के युवा ने अपने माता-पिता का व समाज का नाम रोशन किया। धलपट के रहने वाले रवि पाटीदार का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होने पर ,जनपद सीईओ बने ,परीक्षा में हुआ चयन ।वही छोटे से गांव की युवा ने किया गांव का नाम रोशन, रवि पाटीदार बने जनपद सीईओ।