तिर्वा: इंदरगण सीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले की हकीकत परखने पहुंचे डीएम, गंदगी देखकर हुए बिफर
Tirwa, Kannauj | Nov 9, 2025 रविवार की दोपहर तीन बजे कन्नौज डीएमआशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने मुख्य मंत्री आरोग्य मेले की हकीकत परखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि आज 25 मरीजों का डॉक्टरों ने स्वास्थ परीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान औषधि कक्ष, लेबर रूम एवं अस्पताल परिसर में गंदगी मिली इससे डीएम ने नाराजगी जताई है।