दतिया नगर: रामलला बने दूल्हा, रिछारी से धूमधाम से असनई रामलला मंदिर पहुंची बारात, खूब नाचे बाराती
ग्राम रिछारी से मंगलवार की रात 8:00 बजे भगवान रामलला की बारात असनई के रामलला मंदिर पहुंची। बारात धार्मिक उल्लास और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई, जब ठाकुर जी मंदिर से रामलला की भव्य बारात निकाली गई। दूल्हा बने रामलला को पारंपरिक रीति से कहारों के कंधों पर विराजमान कर गांव से असनई स्थित रामलला मंदिर तक ले जाया गया। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़