टेहरोली: टहरौली किला में सहकारी समिति में खाद की किल्लत, निराश होकर लौट रहे किसान
तहसील टहरौली किला बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में खाद की किल्लत से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | ग्रामीण कुछ किसानों का कहना है कि नंबर के लिए रात 3 बजे आ गए थे | तभी से खाली पेट लाइनो में लगे हुए थे 11 बजे तक लाइन मै लगे टोकन का इंतजार कर रहे किसानों में टोकने लिए अफरा तफरी मच गई थी |