किस्को: पेशरार थाना क्षेत्र से 48 वर्षीय महिला एक सप्ताह से लापता, परिजन बेहाल, पुलिस और जनता से सहयोग की अपील
लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में एक चिंताजनक मामला सामने आया है। बोन्डोबार श्रमजंघा निवासी 48 वर्षीय फगेन नगेसिया, पति ललका नगेसिया, पिछले एक सप्ताह से लापता हैं। घरवालों के अनुसार फगेन नगेसिया रोज़ की तरह पिछले सोमवार को दातुन बेचने के लिए भुरकुंडा के उद्देश्य से घर से निकली थीं, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटीं। परिवार और ग्रामीणों द्वारा व्यापक