आसीन्द: आसींद थाने के अंतर्गत बराना गांव में खाखुल मंदिर से पंखा-मक्की चोरी, ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
Asind, Bhilwara | Oct 31, 2025 आसींद थाने के अंतर्गत बराना गांव में खाखुल मंदिर से पंखा-मक्की चोरी, ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन; गिरफ्तारी की मांग आसींद थाना क्षेत्र के बराना गांव स्थित खाखुल मंदिर से पंखा और मक्की चोरी होने के मामले में ग्रामीणों सहित महिलाओं ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मां