नांगल चौधरी: नांगल चौधरी में सद्भाव यात्रा से नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी ने बनाई दूरी, यात्रा में नहीं हुईं शामिल
नांगल चौधरी विधानसभा के गांव रायमलिकपुर से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की सद्भाव यात्रा आज से शुरू हो गई। इस यात्रा में नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी को छोड़ कर अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। यह सद्भाव यात्रा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के गृह जिला में निकाली जा रही है। यह यात्रा बुढ़वाल, थनवास, नायन, नांगल चौधरी शहर से होते हुए गांव सिरोही बहाली मैं समाप्त होगी