मोहनपुर: प्रशासन ने सोभ NH-2 से अतिक्रमण हटाया
Mohanpur, Gaya | Nov 24, 2025 इसकी जानकारी बाराचट्टी अंचल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को शाम 4:00 बजे दी है। बताया कि काफी लंबे समय से सोभ NH-2 पर लोगों के द्वारा फुट पाती दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया था जिसे सोमवार को शेरघाटी एसडीएम के आदेश अनुसार यह कार्रवाई की गई है।