खरगोन। जिले में रबी फसलों की बुआई के बाद सिंचाई के लिए पानी की मांग तेज हो गई है। गुरुवार दोपहर 2 बजे राघोगढ़, दखनीपुरा, भेसावद, हीरापुर, डाबरी सहित कई गांवों के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि गेंहू व चना जैसी फसलें पानी के अभाव में सूखने लगी हैं।