झाझा: बैजला गांव में शराबी पति से प्रताड़ित महिला ने झाझा थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी
Jhajha, Jamui | Nov 23, 2025 बैजला गांव की सरिता देवी ने अपने शराबी पति सिकंदर यादव की प्रताड़ना से तंग आकर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति रोज शराब पीकर आता है और तलवार व कुल्हाड़ी से प्रहार कर जान लेने की कोशिश करता है। बीच-बचाव करने पर वह सास-ससुर पर भी हमला करता है। सरिता देवी ने बताया कि वह बीड़ी बनाकर दो बच्चों का पालन-पोषण करती है और