शनिवार को गांडेय प्रखंड के 454 लाभुकों को ग्रीन कार्ड मिलेगा। इसको लेकर बीडीओ ने शुक्रवार को 11 बजे ही प्रखंड में सूची जारी करते हुए सभी लाभुकों को ब्लॉक लाने का निर्देश दिया है। इस निमित बीडीओ ने मुखियाओं व जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को पत्र प्रेषित कर अग्रिम सूचना भी दी है।बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के कूल 454 परिवार का ग्रीन कार्ड बना है।।